हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के 700 करोड़ व 1810 करोड़ के दो प्रमुख हाइडल प्रोजेक्टों धौलासिद्ध एवं लुहरी प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही प्रोजेक्ट वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं.
हिमाचल प्रदेश में जलविद्युत शक्ति की अपार क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी सरकार में बड़े स्तर पर जल विद्युत परियोजनाएं प्रदेश में स्थापित करने का निर्णय लिया था, जिसके फलस्वरूप बहुत सारे हाइडल प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक चलें हैं और प्रदेश को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.
जिला बीजेपी ने केंद्रीय वित्त राज्य एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का दोनों हाइडल प्रोजेक्टों को केंद्र से मंजूरी दिलाने में व्यक्तिगत प्रयास करने के लिए विशेष धन्यवाद किया है. उन्होंने निचले हिमाचल के बागवानों के लिए अमरूद व अन्य फलों के बेहतर उत्पादन के लिए 1610 करोड़ रुपये का बागवानी प्रोजेक्ट मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया.
पढ़ें: हमीरपुर में जिला भाजपा की बैठक, पंचायत चुनाव और सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा