हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस चौकी टौणी देवी के चौकी प्रभारी पर एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद चौकी प्रभारी को अन्य पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, अब टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने चौकी प्रभारी के पक्ष में एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से मुलाकात की है. महिलाओं का दावा है कि चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.
हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले में टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर एक महिला कुक ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मामले में शिकायत मिलते ही एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने विभागीय जांच बैठा दी है. यौन शोषण के आरोपों के चलते चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक का तबादला जिले के अन्य पुलिस थाना में कर दिया गया है. महिला प्रतिमंडलों का आरोप है कि बिना किसी जांच के ही चौकी प्रभारी का तबादला किया गया है.
ग्राम पंचायत टपरे की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी पर महिला ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कि बिल्कुल गलत हैं. उनका कहना है कि आज उन्होंने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से बात की है, क्योंकि एसपी हमीरपुर ने बिना जांच किए चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया.
वहीं, एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की है. हालांकि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई, लेकिन चौकी प्रभारी के खिलाफ आंतरिक विभागीय जांच शुरू हो गई है. एसपी हमीरपुर ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले में जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए उप निरीक्षक का तबादला जिले के अन्य थाना में कर दिया गया है.
गौरतलब है कि हमीरपुर पुलिस की यौन शौषण जांच समिति इस मामले की जांच करेगी. जांच समिति में जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दोनों पक्षों को सुनेंगे. शिकायतकर्ता महिला ने एफआईआर दर्ज करवाने से इनकार किया है. ऐसे में जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर चला हमीरपुर पुलिस का डंडा, 7 दिन में 11 आरोपी गिरफ्तार