ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी चौकी प्रभारी का तबादला, ट्रांसफर के विरोध में उतरी महिलाएं

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur: हमीरपुर जिले में महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद पुलिस चौकी टौणी देवी के चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया गया है. जिसका स्थानीय महिला मंडलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि चौकी प्रभारी पर लगे आरोप झूठे हैं और बिना जांच के चौकी प्रभारी का तबादला किया गया है.

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur
टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी के पक्ष में उतरा महिला मंडल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:59 PM IST

टौणी देवी चौकी प्रभारी पर लगे आरोपों के विरोध में महिला मंडल

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस चौकी टौणी देवी के चौकी प्रभारी पर एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद चौकी प्रभारी को अन्य पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, अब टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने चौकी प्रभारी के पक्ष में एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से मुलाकात की है. महिलाओं का दावा है कि चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले में टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर एक महिला कुक ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मामले में शिकायत मिलते ही एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने विभागीय जांच बैठा दी है. यौन शोषण के आरोपों के चलते चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक का तबादला जिले के अन्य पुलिस थाना में कर दिया गया है. महिला प्रतिमंडलों का आरोप है कि बिना किसी जांच के ही चौकी प्रभारी का तबादला किया गया है.

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur
एसपी हमीरपुर से मिला टौणी देवी महिला मंडल

ग्राम पंचायत टपरे की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी पर महिला ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कि बिल्कुल गलत हैं. उनका कहना है कि आज उन्होंने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से बात की है, क्योंकि एसपी हमीरपुर ने बिना जांच किए चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया.

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur
चौकी प्रभारी के तबादले के विरोध में उतरी महिलाएं

वहीं, एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की है. हालांकि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई, लेकिन चौकी प्रभारी के खिलाफ आंतरिक विभागीय जांच शुरू हो गई है. एसपी हमीरपुर ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले में जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए उप निरीक्षक का तबादला जिले के अन्य थाना में कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हमीरपुर पुलिस की यौन शौषण जांच समिति इस मामले की जांच करेगी. जांच समिति में जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दोनों पक्षों को सुनेंगे. शिकायतकर्ता महिला ने एफआईआर दर्ज करवाने से इनकार किया है. ऐसे में जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर चला हमीरपुर पुलिस का डंडा, 7 दिन में 11 आरोपी गिरफ्तार

टौणी देवी चौकी प्रभारी पर लगे आरोपों के विरोध में महिला मंडल

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस चौकी टौणी देवी के चौकी प्रभारी पर एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद चौकी प्रभारी को अन्य पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, अब टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने चौकी प्रभारी के पक्ष में एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से मुलाकात की है. महिलाओं का दावा है कि चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले में टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर एक महिला कुक ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मामले में शिकायत मिलते ही एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने विभागीय जांच बैठा दी है. यौन शोषण के आरोपों के चलते चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक का तबादला जिले के अन्य पुलिस थाना में कर दिया गया है. महिला प्रतिमंडलों का आरोप है कि बिना किसी जांच के ही चौकी प्रभारी का तबादला किया गया है.

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur
एसपी हमीरपुर से मिला टौणी देवी महिला मंडल

ग्राम पंचायत टपरे की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी पर महिला ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कि बिल्कुल गलत हैं. उनका कहना है कि आज उन्होंने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से बात की है, क्योंकि एसपी हमीरपुर ने बिना जांच किए चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया.

Tauni Devi Mahila Mandal Meet SP Hamirpur
चौकी प्रभारी के तबादले के विरोध में उतरी महिलाएं

वहीं, एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी टौणी देवी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की है. हालांकि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई, लेकिन चौकी प्रभारी के खिलाफ आंतरिक विभागीय जांच शुरू हो गई है. एसपी हमीरपुर ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले में जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए उप निरीक्षक का तबादला जिले के अन्य थाना में कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हमीरपुर पुलिस की यौन शौषण जांच समिति इस मामले की जांच करेगी. जांच समिति में जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दोनों पक्षों को सुनेंगे. शिकायतकर्ता महिला ने एफआईआर दर्ज करवाने से इनकार किया है. ऐसे में जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर चला हमीरपुर पुलिस का डंडा, 7 दिन में 11 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 6, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.