हमीरपुर: कोरोना वायरस के बाद अब एच3एन2 इन्फ्लूएंजा नाम के नए वायरस ने देश में दस्तक दे दी है. जिससे बचने के लिए राज्य सरकारों ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नए वायरस एच3एन2 इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गए हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर सतर्कता बरतने के लिए अपील की जा रही है. एच3एन2 फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजिन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने भी आज जिले के सभी लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखने को कहा है.
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है H3N2- सीएमओ ने सभी बीएमओ और डॉक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 सैंपलिंग बढ़ाने को कहा है. साथ ही फ्लू के सभी मामलों की निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि एच3एन2 एक इन्फ्लूएंजा वायरस है. यह आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. सीएमओ ने कहा कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैलता है और इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं. इसके लक्षणों में सांस की समस्या, बुखार, खांसी व अन्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त की भी शिकायत हो सकती है. ऐसे में इन सभी लक्षणों को इग्नोर न करें और जल्द से जल्द अस्पताल में डॉक्टरी सलाह लें.
सीएमओ ने सभी से की ये अपील- डॉ. राजिन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि एच3एन2इन्फ्लूएंजा भी कोरोना वायरस की तरह है. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. ऐसे में उन्होंने सभी जिला वासियों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने और हाथों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है. ताकि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचा जा सके.
अभी तक H3N2 के कारण दो लोगों की मौत- केंद्र सरकार की तरफ से 11 मार्च को सभी राज्यों को इन्फ्लूएंजा H3N2 से बचाव संबंधित अवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए थे. सभी राज्यों को कोविड-19 सैंपलिंग बढ़ाने और फ्लू के मामलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच देश में एच3एन2 के 451 मामले सामने आए है. भारत में अब तक कर्नाटक और हरियाणा में इन्फ्लूएंजा H3N2 के कारण एक-एक यानी दो मौतें दर्ज की गई हैं.
(SOURCE PTI)
ये भी पढ़ें: सोलन में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, सामने आए 11 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट