हमीरपुर: जिला हमीरपुर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में फुटबॉल के आकार के मैदान बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत इन खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा. यह खेल मैदान हमीरपुर जिला के 4 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं ताकि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके और अधिक से अधिक युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़े.
जिला युवा एवं सेवा के अधिकारी रवि शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरंज, नादौन के राजकीय माध्यमिक पाठशाला मझेली, सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह और हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में इन मैदानों का निर्माण किया जाएगा. प्रत्येक खेल मैदान के निर्माण कार्य पर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
मैदानों के बनने से खेल गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
जानकारी के मुताबिक इन खेल मैदानों में ओपन स्पेस जिम का भी प्रावधान किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ आकर्षित हो सकें. जिला युवा एवं सेवा खेल अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इन खेल मैदानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा भी किया जाएगा, ताकि जल्द ही युवाओं को इन मैदानों का लाभ मिल सके. हर विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा और खेल गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः- 50% क्षमता से काम करेंगे सरकारी ऑफिस, प्रभावित नहीं होने देंगे कार्य: डीसी हमीरपुर