हमीरपुर: श्री गुरु सिंह सभा गुरद्वारा हमीरपुर में गुरु नानक देव 551वें प्रकाश उत्सव को सादे समारोह के रूप में मनाया गया. कोरोना की वजह से गुरु पर्व को नियमों के अंतर्गत ही मनाया गया.
श्री गुरु सिंह सभा गुरद्वारा हमीरपुर के ग्रंथी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत भव्य रुप से समारोह का आयोजन नहीं किया गया इक्का-दुक्का लोग गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं, जबकि शब्द कीर्तन का आयोजन दोसड़का में ही किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही गुरुद्वारा के भीतर लोगों को मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है इसके अलावा सेनिटाइजर इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, सामाजिक दूरी के नियम के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना के कारण पहली बार गुरु पर्व पर हमीरपुर में गुरुद्वारे में लंगर का भी आयोजन नहीं किया गया हर बार यहां पर गुरु पर्व पर काफी भीड़ देखने को मिलते थे, लेकिन कोरोना के कारण इस बार काफी कम संख्या में लोग गुरुद्वारा में पहुंचे.
हालांकि गुरुद्वारा की तरफ से दोसड़का में लंगर का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां पर भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही लोगों को आने की अनुमति थी.