सुजानपुर: जिला हमीरपुर के 33 वर्षीय डॉ. गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड में शनिवार को घोषित हुए चुनाव में हैमिल्टन वेस्ट सीट से लेबर पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. डॉ. गौरव शर्मा की जीत पर उनके पैतृक गांव लोअर हड़ेटा में खुशी का माहौल है.
हड़ेटा गांव में उनके चाचा ललित शर्मा और उनकी चाची वनिता शर्मा मिठाईयां बांटकर जश्न मना रहे हैं. न्यूजीलैंड में शनिवार को घोषित हुए चुनाव परिणामों में डॉ. गौरव शर्मा ने हैमिल्टन वेस्ट सीट से लेबर पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की. डॉ. गौरव शर्मा को 15 हजार 873 मत प्राप्त हुए, जबकि इनके प्रतिद्वंदी नेशनल पार्टी के नेता टीम को 11 हजार 487 वोट मिले.
बता दें कि डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं. उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. वहीं उनके चाचा ललित शर्मा ने बताया कि भतीजे ने इतनी कम उम्र में विदेश में चुनाव में जीत हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि गौरव की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हुई है. शुरू से ही गौरव पढ़ाई लिखाई में होनहार रहे हैं, लेकिन अब विदेश की राजनीति में जीत हासिल कर इतिहास रचा है. गौरव की जीत पर उन्हें नाज है.
डॉ. गौरव शर्मा की चाची वनिता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि गौरव बहुत मिलनसार बच्चा है और हमेशा से दूसरों के लिए कुछ करने के लिए आगे बढ़ कर काम करता है. उन्होंने बताया कि गौरव परिवार के साथ समय-समय पर गांव में आकर समारोह में भाग लेता रहता है.
पंचायत के प्रधान संजय शर्मा ने कहा कि गौरव के सांसद चुने जाने से देश व विदेश में उनकी पंचायत को नई पहचान प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि गौरव के इस मुकाम से हर गांववासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ग्रामीण अनिल वर्मा ने कहा कि गौरव ने अपने दादा व पिता की पहचान को रोशन किया है और देश का नाम विदेशों में रोशन किया है.