हमीरपुरः बाहरी राज्य के मजदूरों को कर्फ्यू के दौरान राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के प्रयास लगातार जारी हैं. इस कड़ी में सामाजिक संस्थाएं भी इन लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. हमीरपुर जिला मुख्यालय पर प्राचीन शिव मंदिर एवं लंगर कमेटी के माध्यम से वार्ड नंबर 2 में मजदूरों को राशन वितरित किया गया.
नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीप बजाज ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को खाद्य सामग्रियों की दिक्कत पेश न आए इसके लिए सामाजिक संस्थाएं भी कार्य कर रही हैं और प्रशासन भी इस कार्य में जुटा हुआ है.
बता दें कि जिला भर में प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है. सामाजिक संस्थाओं से सहयोग के साथ ही स्थानीय नगर निकाय नगर परिषद नगर पंचायत और ग्राम पंचायत इसमें सहयोग कर रही हैं.
पढे़ंः कर्फ्यू का पालन न करने पर 14 दिन घर में 'कैद' होने की मिलेगी सजा, 29 लोग क्वारंटाइन