हमीरपुर: नादौन में ग्राहक ने कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. ग्राहक की शिकायत है कि कंपनी ने ट्रैक्टर और जेसीबी के नाम पर उसके साथ लाखों रुपये का फ्रॉड किया है. मामला हाईकोर्ट के माध्यम से नादौन थाना में दर्ज किया गया है.
दरअसल, रैल क्षेत्र में ट्रैक्टर और जेसीबी के नाम पर लाखों रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है. हाईकोर्ट के माध्यम से यह मामला थाना में दर्ज किया गया है. न्यायालय के आदेशों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये शिकायत गांव डाहल डाकघर रैल तहसील नादौन के निवासी राजेश कुमार ने की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने ट्रैक्टर और जेसीबी खरीदने के लिए 28 लाख रुपये बैंक में जमा करवाए. बैंक ने वो पैसा कंपनी को सौंप दिया. कंपनी की तरफ से उन्हें ना तो ट्रैक्टर दिया गया और ना ही जेसीबी.
इसके बाद राजेश ने पुलिस में भी केस दर्ज करवाना चाहा, लेकिन केस दर्ज नहीं हो पाया. अंत में राजेश ने हाईकोर्ट के माध्यम से केस दर्ज करवाया. पुलिस ने हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार केस दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही जांच पूरी होगी.