हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों के विस्तरीकरण के संदर्भ में चर्चा की.
इस बैठक में क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र समेत जिला हमीरपुर में पार्टी की गतिविधियों के बारे में ब्यौरा देते हुए उन्हें पार्टी की स्थिति के बारे में चर्चा की. इस मुलाकात में बलदेव शर्मा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशानुसार बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान को बड़े जोर शोर से चलाया गया. साथ ही साथ इसमें पार्टी द्वारा नए सदस्यों को जोडऩे के लक्ष्य को भी पूरा किया गया है.
इस दौरान बलदेव शर्मा ने जेपी नड्डा को बड़सर विधानसभा क्षेत्र व जिला हमीरपुर आने का निमंत्रण दिया. जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष दौरा करने की उनकी योजना है, जिसे शीघ्र अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'फादर ऑफ द इंडिया' बयान पर शशि थरूर का तंज- कहा, हैरत है बेटा पहले पैदा हुआ, पिता बाद में