ETV Bharat / state

कुलदीप पठानिया ने सरकार पर साधा निशाना, भाजपा पर फिजूलखर्ची के लगाए आरोप

पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोन पर सरकार चल रही है. बावजूद इसके अटल टनल के उद्घाटन के लाइव प्रसारण के नाम पर प्रदेश में करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची की गई है.

Ex MLA Hamirpur
विधायक कुलदीप पठानिया
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:40 PM IST

हमीरपुर: पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर फिजूलखर्ची करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक का कहना है कि आए दिन प्रदेश सरकार बजट न होने की बात कहती रहती है. लोन पर सरकार चल रही है. बावजूद इसके अटल टनल के उद्घाटन के लाइव प्रसारण के नाम पर प्रदेश में करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची की गई है.

वहीं, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस तरह के फिजूलखर्ची से सरकार के ऊपर बोझ लगातार बढ़ रहा है. सरकार को इस पर फिजूलखर्ची के बजाए कोरोना संकटकाल में लोगों के लिए रोजगार सृजन के तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि संकट काल के इस दौर में लोग आर्थिक तंगी से बाहर निकल सकें.

वीडियो

उनका कहना है कि अटल टनल के सीधे प्रसारण को लोग अपने टीवी और मोबाइल के माध्यम से भी देख सकते थे. अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय की बात की जाए तो गांधी चौक पर एलईडी लगाई गई थी. यहां पर 15 लोग भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्र नहीं हुए थे. ऐसे में इस तरह के कार्यों और आयोजनों का किया जाना अपने आप में बड़ा सवाल है.

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को इस पर गौर करने की जरूरत है, ताकि प्रदेश में बेरोजगारों के लिए रोजगार की संभावनाओं को विकसित किया जा सके. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि यह सरकार महज क्रेडिट लेने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लोगों के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

हमीरपुर: पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर फिजूलखर्ची करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक का कहना है कि आए दिन प्रदेश सरकार बजट न होने की बात कहती रहती है. लोन पर सरकार चल रही है. बावजूद इसके अटल टनल के उद्घाटन के लाइव प्रसारण के नाम पर प्रदेश में करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची की गई है.

वहीं, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस तरह के फिजूलखर्ची से सरकार के ऊपर बोझ लगातार बढ़ रहा है. सरकार को इस पर फिजूलखर्ची के बजाए कोरोना संकटकाल में लोगों के लिए रोजगार सृजन के तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि संकट काल के इस दौर में लोग आर्थिक तंगी से बाहर निकल सकें.

वीडियो

उनका कहना है कि अटल टनल के सीधे प्रसारण को लोग अपने टीवी और मोबाइल के माध्यम से भी देख सकते थे. अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय की बात की जाए तो गांधी चौक पर एलईडी लगाई गई थी. यहां पर 15 लोग भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्र नहीं हुए थे. ऐसे में इस तरह के कार्यों और आयोजनों का किया जाना अपने आप में बड़ा सवाल है.

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को इस पर गौर करने की जरूरत है, ताकि प्रदेश में बेरोजगारों के लिए रोजगार की संभावनाओं को विकसित किया जा सके. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि यह सरकार महज क्रेडिट लेने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लोगों के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.