ETV Bharat / state

लाल किले की घटना पर पूर्व CM धूमल बयान, कहा- विश्व भर में देश की छवि हुई खराब

नए कृषि कानून को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि किसान आंदोलन पर राजनीति प्रभावी हो गई है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून में किसानों के लिए अनेक सुविधाएं दी गई हैं. इसको ध्यान से पढ़ने की जरूरत है.

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 2:15 PM IST

हमीरपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर पेश आयी घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि तिरंगे का अपमान देश का अपमान है. पूरे विश्व में देश की छवि को क्षति पहुंची है.

किसान कानूनों को ध्यान से पढ़ने की जरूरत
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि किसान आंदोलन पर राजनीति प्रभावी हो गई है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून में किसानों के लिए अनेक सुविधाएं दी गई हैं. इसको ध्यान से पढ़ने की जरूरत है. यह कृषि कानून किसानों की मांग पर लाए गए हैं. इन कानूनों को लाने का वादा कांग्रेस और भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किया था. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के कारण किसान आंदोलन को प्रभावित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री पहले ही खुले दिल से किसानों से वार्ता करने का ऐलान कर चुके हैं.

'सरकार से बात करें किसान'

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले दिल से किसानों को घोषित करने का निमंत्रण दिया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि मिल बैठकर चर्चा करते हैं, अगर किसानों की बात और तर्क ज्यादा सही लगती है तो वह भी मान ली जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें- टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद

हमीरपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर पेश आयी घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि तिरंगे का अपमान देश का अपमान है. पूरे विश्व में देश की छवि को क्षति पहुंची है.

किसान कानूनों को ध्यान से पढ़ने की जरूरत
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि किसान आंदोलन पर राजनीति प्रभावी हो गई है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून में किसानों के लिए अनेक सुविधाएं दी गई हैं. इसको ध्यान से पढ़ने की जरूरत है. यह कृषि कानून किसानों की मांग पर लाए गए हैं. इन कानूनों को लाने का वादा कांग्रेस और भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किया था. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के कारण किसान आंदोलन को प्रभावित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री पहले ही खुले दिल से किसानों से वार्ता करने का ऐलान कर चुके हैं.

'सरकार से बात करें किसान'

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले दिल से किसानों को घोषित करने का निमंत्रण दिया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि मिल बैठकर चर्चा करते हैं, अगर किसानों की बात और तर्क ज्यादा सही लगती है तो वह भी मान ली जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें- टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद

Last Updated : Feb 1, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.