हमीरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान शनिवार को विपक्षी नेताओं पर खूब जुबानी हमला बोला है. हमीरपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को रोना संकटकाल में बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन विपक्षी नेता संकटकाल के इस दौर में भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को बेहतर उपचार की सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. विपक्ष को पिछले विधानसभा सत्र में भी बोलने का पूरा मौका दिया गया है.
विपक्षी नेताओं के आरोप राजनीति से पूरी तरह से प्रेरित
वहीं, शीतकालीन सत्र को स्थगित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनहित में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. शीतकालीन सत्र करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर बेवजह ही विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं के आरोप राजनीति से पूरी तरह से प्रेरित हैं.
वन मंत्री ने लोगों से कोरोना संकटकाल में सावधानी बरतने की अपील की है और इससे पहले विभिन्न विभागों की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की बात भी कही.