भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में वन विभाग आग की घटनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है. वन बीट बडियाणा में वन विभाग के रेंज ऑफिसर अग्घार रत्नी देवी की अध्यक्षता में फायर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें वन रक्षकों ने भाग लिया.
वर्कशॉप में बताया गया कि जंगल व वन क्षेत्रों में आग लगने की आशंका को देखते हुए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विभाग ने जंगलों को आग से बचाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. विभाग ने जहां सभी रेंज में सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. वहीं, कई टीमें भी गठित की हैं.
आग बुझाने के तरीकों के बारे दी जानकारी
टीम में शामिल लोग जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल सक्रिय हो जाएंगे और आग बुझाने में जुट जाएंगे. टीम के सभी सदस्यों को जंगल में आग बुझाने के तरीकों की भी जानकारी दे दी गई है. टीम में शामिल लोगों को धूप तेज होने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त भी करते रहने को कहा गया है.
आग लगाते पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
उन्होंने ग्रामीणों को भी गर्मियों के मौसम में अपनी घासनियों में आग न लगाने की अपील की है. इसके अलावा आग लगाने से पहले विभाग के कर्मचारियों को पहले सूचित करने को कहा गया और बीड़ी, सिगरेट पीने वालों को भी उन्होंने विशेष हिदायत दी कि वे आग लगाने से बचें यदि कोई आग लगाता पाया जाता है तो उस व्यक्ति पर वन विभाग कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगा.
आग लगने पर वन विभाग को करें सूचित
उधर वन खण्ड अधिकारी भरेड़ी जगत राम ने बताया कि लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूकता शिविर के माध्यम से बता दिया गया है कि गर्मियों में लोगों को अपनी घासनियों में आग लगने के प्रति सतर्क करें व आग लगने पर वन विभाग को सूचित करें.
पढ़ेंः बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा