ETV Bharat / state

भोरंज में मिला मृत कौवा, बर्ड फ्लू की संभावना के चलते मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम - भोरंज बर्ड फ्लू केस

भोरंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कौवा मरा मिला. इस घटना से लोग बर्ड फ्लू की संभावना से सहम गए है. सूचना के बाद वन विभाग कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत कौवा को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

dead crow found in bhoranj
भोरंज में मृत मिला कौआ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:02 PM IST

भोरंज/ हमीरपुर: जिला के भोरंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कौवा मरा मिला. इस घटना से लोगबर्ड फ्लू की संभावना से सहम गए है. सूचना के बाद वन विभाग कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत कौआ को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

उपमंडल भोरंज क्षेत्र के बड़ियाना बीट के तहत बस्सी गांव में सोमवार की सुबह एक कौवा मरा मिला. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत कौआ को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

वीडियो.

सूचना मिलते ही विभाग ने की कार्रवाई

गांव में लोग सुबह टहलने निकले तो भोरंज गांव में एक कौवा मरा देख सहम गए. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुटने लगी. ग्रामीण बर्ड फ्लू को लेकर चर्चाएं करने लगे, तुरंत ही वन विभाग को जानकारी देने के साथ पशुपालन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की गार्ड शीतल व वन खहड़ अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि कोई भी मृत कौए के पास न जाए. कुछ ही देर में पशुपालन विभाग की टीम पहुंच गई.

एक से ज्यादा मृत कोए होने पर लिए जाने थे सैंपल

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप शर्मा ने बताया मृत कौवे को दफना दिया गया है. एक से अधिक कौवे मरे होते तो उनका सैम्पल लैब के लिए भेजा जाना था. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट है. वन खण्ड अधिकारी जगत राम ने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मृत कौआ मिलने की सूचना उन्हें दी. जिसके बाद वे अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे थे. पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के साथ उसे गड्डे में दफन कर दिया.

पढ़ें: बर्ड फ्लू का कहर! पौंग बांध में अब तक 4936 पक्षियों की मौत, वन मंत्री ने दिए ये निर्देश

भोरंज/ हमीरपुर: जिला के भोरंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कौवा मरा मिला. इस घटना से लोगबर्ड फ्लू की संभावना से सहम गए है. सूचना के बाद वन विभाग कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत कौआ को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

उपमंडल भोरंज क्षेत्र के बड़ियाना बीट के तहत बस्सी गांव में सोमवार की सुबह एक कौवा मरा मिला. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत कौआ को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

वीडियो.

सूचना मिलते ही विभाग ने की कार्रवाई

गांव में लोग सुबह टहलने निकले तो भोरंज गांव में एक कौवा मरा देख सहम गए. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुटने लगी. ग्रामीण बर्ड फ्लू को लेकर चर्चाएं करने लगे, तुरंत ही वन विभाग को जानकारी देने के साथ पशुपालन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की गार्ड शीतल व वन खहड़ अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि कोई भी मृत कौए के पास न जाए. कुछ ही देर में पशुपालन विभाग की टीम पहुंच गई.

एक से ज्यादा मृत कोए होने पर लिए जाने थे सैंपल

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप शर्मा ने बताया मृत कौवे को दफना दिया गया है. एक से अधिक कौवे मरे होते तो उनका सैम्पल लैब के लिए भेजा जाना था. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट है. वन खण्ड अधिकारी जगत राम ने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मृत कौआ मिलने की सूचना उन्हें दी. जिसके बाद वे अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे थे. पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के साथ उसे गड्डे में दफन कर दिया.

पढ़ें: बर्ड फ्लू का कहर! पौंग बांध में अब तक 4936 पक्षियों की मौत, वन मंत्री ने दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.