हमीरपुर: वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे स्वयं सहायता समूहों, दुकानदार और उद्योग धंधे भी देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में अब इन दुकानदारों को सामान बेचने के लिए सरकार ई-कॉमर्स कंपनियां उपलब्ध करवाई जाएंगी.
वित्त एवं कोरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बात फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च किए गए कार्यक्रम 'समर्थ' के मौके पर कही. ठाकुर ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां उपभोक्ता और विक्रेता के बीच पुल का काम करती हैं.
इसलिए फ्लिपकार्ट का 'समर्थ' कार्यक्रम देश के कोने-कोने में मौजूद सेल्फ हेल्प ग्रुप और छोटे दुकानदारों को अपना सामान बेचने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जिसमें यहां के उद्योग जगत, युवा उद्यमियों और एमएसएमई सेक्टर और ई-कॉमर्स सेक्टर बड़े गेम चेंजर साबित हो रहे हैं. आज सिर्फ शहरी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि ग्रामीण स्तर पर चल रहे छोटे सेल्फ हेल्प ग्रुपों, दुकानदारों और उद्योग धंधों का भी बढ़ती अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.
फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी है. फ्लिपकार्ट का समर्थ कार्यक्रम देश के कोने-कोने में मौजूद सेल्फ हेल्प गु्रप और छोटे दुकानदारों को अपना सामान बेचने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा.
समर्थ प्रोग्राम ग्रामीण क्षेत्रवासियों के आर्थिक सशक्तिकरण को एक नई दिशा देगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया का विजन बिना ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के नहीं पूरा हो सकता.
इसलिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.