हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के तहत हमीरपुर में शाम पांच बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान हमीरपुर जिला में पूर्ण बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित करने संबंधी आदेश दिए गए हैं.
हमीरपुर गांधी चौक पर एसपी अर्जित सेन की अगुवाई में पुलिस ने कर्फ्यू के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया और पूरे बाजार का दौरा कर सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है. हमीरपुर के गांधी चौक पर एकत्रित पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने कहा कि केवल मात्र प्रशासन द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के तहत आने वाले कर्मचारी ही इस दौरान नजर आ सकते हैं. आदेशों के अनुसार सभी तरह की किरयाना, दूध, सब्जियों, फल, कच्चा मांस, मछली इत्यादि की दुकानें सुबह सात बजे से दस बजे तक खुली रहेंगी.
स्थानीय दुग्ध विक्रेताओं को भी इसी समय अवधि में दूध की आपूर्ति करनी होगी. स्थानीय निकायों और नगर पंचायत क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर दूध व सब्जियों की होम डिलीवरी घर घर आपूर्तिद्ध करने के निर्देश विक्रेताओं को दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हमीरपुर में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए समय सीमा तय