हमीरपुर: दिवाली के लिए इस बार ट्राला यूनियन हमीरपुर के पास दुकानदार ग्रीन पटाखे बेच सकेंगे. वहीं, उपमंडल मुख्यालय के बाजारों की बजाय दुकानदारों को अन्य खाली जगह पटाखे बेचने के लिए निर्धारित की जाएंगी.
ग्रीन पटाखों के स्थान पर प्रदूषण वाले पुराने पटाखे बेचने या चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. इस बार रात आठ से दस बजे के बीच ही ग्रीन पटाखे जलाने के आदेश एनजीटी और प्रदेश सरकार ने दिए हैं.
यदि इस अवधि के अलावा कोई कानफाड़ू पटाखे जलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम हमीरपुर चिरंजी चौहान ने कहा कि इस बार हमीरपुर के दुकानदार ट्राला यूनियन के पास पटाखे बेच सकते हैं. ग्रीन पटाखों की जगह दूसरे पटाखे बेचने या जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, जिले में इस बार अधिकतर दुकानदारों ने पटाखे बेचने से गुरेज कर लिया है. दुकानदारों को ग्रीन पटाखे न बिकने का डर, कोरोना के कारण व्यवसाय प्रभावित होने और सरकार व प्रशासन की सख्ती का डर सता रहा है.
बीते वर्ष हमीरपुर जिला मुख्यालय के दुकानदार पुलिस लाइन मैदान में पटाखे बेच सकते थे लेकिन, वह मैदान बाजार से दूर होने के चलते इस बार प्रशासन ने हमीरपुर के दुकानदारों के लिए ट्राला यूनियन के पास जगह निर्धारित की है.