ETV Bharat / state

हमीरपुर: भोरंज के खतरवाड़ गांव में जला मकान, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:17 PM IST

उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत टिककरी मिन्हासा पंचायत के खतरवाड़ गांव में एक गरीब परिवार का घर जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे बीडीसी सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार का आगजनी की घटना से लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. जल्द ही नुकसान का आकलन करवा कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Burnt house in Bhoranj Khatarwad village of Hamirpur district
फोटो

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत टिककरी मिन्हासा पंचायत के खतरवाड़ गांव में एक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया. जिससे पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता आभी तक नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के अनुसार कर्म चन्द पुत्र सुणु राम गांव खतरवाड़ पंचायत टिककरी मिन्हासा के घर मे सुबह 11 बजे मकान में अचानक आग लग गई. घर से धुआं उठते देखकर गांव के लोग इक्कठा होकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग इतनी तेजी से लगी कि सब जलकर राख हो गया. बता दें कि जब घर में आग लगी तो उस समय घर में कोई नही था. आगजनी की घटना से गरीब परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है. मौके पर बीडीसी सदस्य अशोक ठाकुर, टिककरी मिन्हासा पंचायत प्रधान एकता कुमारी, उपप्रधान पवन कुमार भी पहुंचे. हालांकि अग्निशमन विभाग हमीरपुर की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब राख हो चुका था.

लाखों का हुआ नुकसान

बीडीसी सदस्य अशोक कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार का आगजनी की घटना से लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. शीघ्र ही नुकसान का आकलन करवा कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें ;- स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने किया आयुष घर द्वार के द्वितीय चरण का शुभारंभ

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत टिककरी मिन्हासा पंचायत के खतरवाड़ गांव में एक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया. जिससे पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता आभी तक नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के अनुसार कर्म चन्द पुत्र सुणु राम गांव खतरवाड़ पंचायत टिककरी मिन्हासा के घर मे सुबह 11 बजे मकान में अचानक आग लग गई. घर से धुआं उठते देखकर गांव के लोग इक्कठा होकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग इतनी तेजी से लगी कि सब जलकर राख हो गया. बता दें कि जब घर में आग लगी तो उस समय घर में कोई नही था. आगजनी की घटना से गरीब परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है. मौके पर बीडीसी सदस्य अशोक ठाकुर, टिककरी मिन्हासा पंचायत प्रधान एकता कुमारी, उपप्रधान पवन कुमार भी पहुंचे. हालांकि अग्निशमन विभाग हमीरपुर की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब राख हो चुका था.

लाखों का हुआ नुकसान

बीडीसी सदस्य अशोक कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार का आगजनी की घटना से लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. शीघ्र ही नुकसान का आकलन करवा कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें ;- स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने किया आयुष घर द्वार के द्वितीय चरण का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.