ETV Bharat / state

सावधान हमीरपुर: महिला गैंग ने बनाया बुजुर्ग दंपति को निशाना, बैग कटिंग कर 40 हजार पर हाथ साफ

हमीरपुर में महिलाओं की (female thief gang active in hamirpur) गैंग ने बुजुर्ग दंपति का बैग कटिंग कर (Bag Cutting in Hamirpur) 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश (theft case registered in Hamirpur ) कर रही है.

सावधान हमीरपुर
सावधान हमीरपुर
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:27 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम प्रवासी महिलाओं की (female thief gang active in hamirpur) गैंग ने दिया. सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति को निशाना बनाने के लिए महिला गिरोह ने तेजधार ब्लेड का उपयोग किया. महिला चोर गिरोह ने 40 हजार रुपए पर हाथ साफ किया (Bag Cutting in Hamirpur) और फरार हो गई. मामला मंगलवार का है.

बैंक से दुकान पहुंची थी दंपति: बैंक से 40 हजार की नगदी निकालने के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति एक दुकान (Teacher couple money stolen in Hamirpur) पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बाजार में घूम रही प्रवासी महिलाओं ने बड़ी चालाकी से तेजधार ब्लेड से बैग काटकर नोटों के बंडल को उड़ा लिया. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गिरोह रख रहा था नजर: जानकारी के मुताबिक राजेंद्र पराशर और उनकी पत्नी रूमा देवी प्रतानगर हमीरपुर बैंक में पैसा निकालने के बाजार पहुंचे थे. सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति ने भारतीय स्टेट बैंक हमीरपुर (State Bank Of India Hamirpur ) शाखा से 40 हजार रुपए निकाले. पैसा निकालने के बाद दोनों बुजुर्ग बाजार में दुकान पर गए. दंपति को बैंक से पैसे निकालते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह ने देख लिया. शातिर महिलाएं बुजुर्ग दंपति का पीछा करते दुकान में दाखिल हो गई.

बातों में उलझाकर बनाया निशाना: दंपति ने दुकान के भीतर प्रवेश कियाए तो प्रवासी महिलाएं भी दुकान के भीतर दाखिल हो गई. 2 महिलाएं दुकानदार से बात कर उनको उलझाती रही, जबकि 1 प्रवासी महिला ने बड़ी चालाकी से बुजुर्ग के कंधे से लटके कपड़े के बैग पर तेजधार ब्लेड से काट कर नोटों का बंडल निकाल लिया. पैसे चोरी होने का काफी देर तक शिक्षक दंपति को पता नहीं चला.

दुकान से बाजार निकले तब पता चला: दंपति दुकान से निकलकर बाजार में कुछ दूरी पर पहुंची तो थैला कटा हुआ देखा. घटना की सूचना दंपति ने अपने बेटे को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर तुरंत आसपास की दुकानों के सीसीटीवी खंगाले. तभी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात सामने आ गई. उसके बाद उन्होंने सदर पुलिस को शिकायत दी गई. एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम से बताया कि पुलिस को चोरी की शिकायत (theft case registered in Hamirpur ) मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.

लंबे समय से सक्रिय चोर गिरोह: जिला मुख्यालय हमीरपुर में कई दिनों से महिला चोर गैंग सक्रिय है. आपकों बता दें कि कुछ माह पूर्व गांधी चौक हमीरपुर में भी एक पेंशनर के करीब 25 हजार रुपए चोरी हुए (Thief gang active in Hamirpur) थे. इसके अलावा नगर परिषद हमीरपुर के कई वार्डों में चोरी की वारदातें पिछले कुछ समय में सामने आ चुकी है. शातिर महिलाओं का यह गिरोह बाजार में बैंक में दाखिल होने वाले बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बनाता है. पिछले साल भी इस तरह की वारदात सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग पूर्व सैनिक के हजारों रुपए शातिर महिलाओं ने चोरी किए थे.

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम प्रवासी महिलाओं की (female thief gang active in hamirpur) गैंग ने दिया. सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति को निशाना बनाने के लिए महिला गिरोह ने तेजधार ब्लेड का उपयोग किया. महिला चोर गिरोह ने 40 हजार रुपए पर हाथ साफ किया (Bag Cutting in Hamirpur) और फरार हो गई. मामला मंगलवार का है.

बैंक से दुकान पहुंची थी दंपति: बैंक से 40 हजार की नगदी निकालने के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति एक दुकान (Teacher couple money stolen in Hamirpur) पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बाजार में घूम रही प्रवासी महिलाओं ने बड़ी चालाकी से तेजधार ब्लेड से बैग काटकर नोटों के बंडल को उड़ा लिया. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गिरोह रख रहा था नजर: जानकारी के मुताबिक राजेंद्र पराशर और उनकी पत्नी रूमा देवी प्रतानगर हमीरपुर बैंक में पैसा निकालने के बाजार पहुंचे थे. सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति ने भारतीय स्टेट बैंक हमीरपुर (State Bank Of India Hamirpur ) शाखा से 40 हजार रुपए निकाले. पैसा निकालने के बाद दोनों बुजुर्ग बाजार में दुकान पर गए. दंपति को बैंक से पैसे निकालते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह ने देख लिया. शातिर महिलाएं बुजुर्ग दंपति का पीछा करते दुकान में दाखिल हो गई.

बातों में उलझाकर बनाया निशाना: दंपति ने दुकान के भीतर प्रवेश कियाए तो प्रवासी महिलाएं भी दुकान के भीतर दाखिल हो गई. 2 महिलाएं दुकानदार से बात कर उनको उलझाती रही, जबकि 1 प्रवासी महिला ने बड़ी चालाकी से बुजुर्ग के कंधे से लटके कपड़े के बैग पर तेजधार ब्लेड से काट कर नोटों का बंडल निकाल लिया. पैसे चोरी होने का काफी देर तक शिक्षक दंपति को पता नहीं चला.

दुकान से बाजार निकले तब पता चला: दंपति दुकान से निकलकर बाजार में कुछ दूरी पर पहुंची तो थैला कटा हुआ देखा. घटना की सूचना दंपति ने अपने बेटे को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर तुरंत आसपास की दुकानों के सीसीटीवी खंगाले. तभी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात सामने आ गई. उसके बाद उन्होंने सदर पुलिस को शिकायत दी गई. एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम से बताया कि पुलिस को चोरी की शिकायत (theft case registered in Hamirpur ) मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.

लंबे समय से सक्रिय चोर गिरोह: जिला मुख्यालय हमीरपुर में कई दिनों से महिला चोर गैंग सक्रिय है. आपकों बता दें कि कुछ माह पूर्व गांधी चौक हमीरपुर में भी एक पेंशनर के करीब 25 हजार रुपए चोरी हुए (Thief gang active in Hamirpur) थे. इसके अलावा नगर परिषद हमीरपुर के कई वार्डों में चोरी की वारदातें पिछले कुछ समय में सामने आ चुकी है. शातिर महिलाओं का यह गिरोह बाजार में बैंक में दाखिल होने वाले बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बनाता है. पिछले साल भी इस तरह की वारदात सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग पूर्व सैनिक के हजारों रुपए शातिर महिलाओं ने चोरी किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.