ETV Bharat / state

'सोने' के भाव बिक रहा प्याज, लोगों के निकले आंसू - प्याज 70 से 80 रुपये

हमीरपुर के बाजारों में सब्जी की दुकानों से प्याज गायब दिख रहा है और उपभोक्ता प्याज खरीदने से गुरेज करते नजर आ रहे हैं. बाजारों में प्याज 70 से 80 रुपये बिकने से ग्राहक भी प्याज कम खरीद रहे है.

महंगे प्याज ने बिगाड़ा रसोई का जायका Expensive onion spoiled the taste
महंगे प्याज ने बिगाड़ा रसोई का जायका.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:12 PM IST

बड़सर: महंगाई की मार से रसोई घर से प्याज गायब होने लगा है. हालात यह है कि बाजारों में सब्जी की दुकानों में भी प्याज कम दिख रहा है. लोग प्याज खरीदने से गुरेज करते नजर आ रहे हैं. खरीददारी कम होने से दुकानों में रखा व्यापारियों का प्याज खराब होने लगा है.

हमीरपुर में प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. उपमंडल बड़सर के साथ ही जिला भर में अचानक से प्याज के दाम बढ़ गए हैं. प्याज के रेट में इजाफा होने के कारण हमीरपुर में दुकानदार भी थोक में प्याज खरीदने की जगह सीमित मात्रा में ही प्याज की खरीददारी कर रहे हैं. घर चलाने वाली महिलाओं ने कहा कि प्याज के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए. .

वीडियो रिपोर्ट.

सब्जी विक्रेता सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्याज खरीदने से लोग गुरेज ही कर रहे हैं. सब्जी मंडी से जो प्याज मिल मिल रहा है. वह अच्छी क्वालिटी का नहीं है और दाम भी अधिक हैं, जिस कारण लोग खरीदने से गुरेज कर रहे हैं.

बड़सर: महंगाई की मार से रसोई घर से प्याज गायब होने लगा है. हालात यह है कि बाजारों में सब्जी की दुकानों में भी प्याज कम दिख रहा है. लोग प्याज खरीदने से गुरेज करते नजर आ रहे हैं. खरीददारी कम होने से दुकानों में रखा व्यापारियों का प्याज खराब होने लगा है.

हमीरपुर में प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. उपमंडल बड़सर के साथ ही जिला भर में अचानक से प्याज के दाम बढ़ गए हैं. प्याज के रेट में इजाफा होने के कारण हमीरपुर में दुकानदार भी थोक में प्याज खरीदने की जगह सीमित मात्रा में ही प्याज की खरीददारी कर रहे हैं. घर चलाने वाली महिलाओं ने कहा कि प्याज के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए. .

वीडियो रिपोर्ट.

सब्जी विक्रेता सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्याज खरीदने से लोग गुरेज ही कर रहे हैं. सब्जी मंडी से जो प्याज मिल मिल रहा है. वह अच्छी क्वालिटी का नहीं है और दाम भी अधिक हैं, जिस कारण लोग खरीदने से गुरेज कर रहे हैं.

Intro:

महंगे प्याज ने बिगाड़ा रसोई का जायका, दाम भी ज्यादा क्वालिटी भी सही नहीं
बड़सर हमीरपुर
महंगाई की मार से अब रसोई घर पर प्याज गायब होने लगा है हालात ऐसे हैं कि बाजारों में भी सब्जी की दुकानों में प्याज कम ही दिख रहा है और जहां दुकानदार प्याज बेचने की हिम्मत कर भी रहे हैं वहां पर उपभोक्ता प्याज खरीदने से गुरेज करते हुए नजर आ रहे हैं । पिछले तीन महीनों से प्याज के दामो में बेहताशा इजाफा होने के चलते प्याज बाजार से गायब हो गया है। वहीं प्याज हमीरपुर में 70 से 80 रूपये बिकने से ग्राहक भी प्याज खरीदने से गुरेज कर रहे हैं। बता दें कि एकाएक ही प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है उपमंडल बड़सर के साथ ही जिला भर में अचानक से प्याज के दाम बढ़ गए हैं।
प्याज के रेट में इजाफा होने के कारण हमीरपुर की दुकानों से प्याज गायब हो गया है और बड़े ढेरों की जगह अब केवल दस से बीस किलो प्याज ही बेचने पर दिख रहा है। प्याज के दामों को लेकर कुछ गृहणियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्याज 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है जिस कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्याज के रेट कम होने चाहिए।

Body:बाइट
सब्जी विक्रेता सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्याज खरीदने से लोग गुरेज ही कर रहे हैं सब्जी मंडी से जो प्याज मिल मिल रहा है वह अच्छी क्वालिटी का नहीं है और दाम भी अधिक हैं जिस कारण लोग खरीदने से गुरेज कर रहे हैं। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.