हमीरपुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश विधानसभा में गतिरोध खत्म होने पर प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर में शुक्रवार को ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए राठौर ने कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ. इस मामले सरकार की एकतरफा कार्रवाई विपक्ष को दबाने की कवायद थी. सरकार ने अपना फैसला पलटा है इसका वह स्वागत करते हैं. उन्होंने इसे प्रजातंत्र की जीत करार दिया है.
बीती हुई बातों को भूल जाना चाहिएः कुलदीप राठौर
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीती हुई बातों को भूल जाना चाहिए. उनका कहना है कि आगामी शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला लिया था उसे वापस लिया गया है. सरकार ने जो फैसला लिया उसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है. यह कांग्रेस पार्टी के साथ ही प्रजातंत्र की भी जीत है.
गौरतलब है प्रदेश विधानसभा प्रकरण में निलंबित किए गए कांग्रेसी विधायकों का निलंबन प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है. इस मामले में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने एक दूसरे पर हिमाचल को देश और दुनिया में शर्मशार करने के आरोप भी लगाए.
प्रदेशभर में दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन भी किए. अब विधायकों का निलंबन वापस लेने के बाद भाजपा इसे बड़े दिल के साथ लिया गया फैसला बता रही तो कांग्रेस इसे प्रजातंत्र की जीत करार दे रही है.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC