हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur , HPTU) में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू करेगा. तकनीकी विश्वविद्यालय ने यूजी स्तर की प्रथम व द्वितीय वर्ष के नियमित और रि-अपीयर और पीजी स्तर के प्रथम वर्ष के नियमित और रि-अपीयर परीक्षाओं आयोजित कर रहा है.
वहीं, एचपीटीयू में स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएं (graduation level exam in HPTU) ऑनलाइन माध्यम से होगी, जबकि स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएगी. तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति (Executive Vice Chancellor of Technical University) अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि बीटेक, बी आर्क, बीसीए, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बी फार्मेसी (एलोपैथी) पीसीआई, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के नियमित और रि-अपीयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी.
इसके अलावा स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व एमसीए प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयर व और योग विषय के द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी 24 अगस्त से ऑफलाइन शुरू होगी, जो 13 सितंबर तक चलेगी. कार्यकारी कुलपति ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षाओं (offline exam) के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 को लेकर जारी केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों के तहत ही परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
कार्यकारी कुलपति ने कहा कि किसी कारण से जो विद्यार्थी रि-अपीयर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वह भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद 15 दिन के अंदर ऐसे विद्यार्थियों को बिना लेट फीस परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा, उसके बाद लेट फीस लगेगी.
ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर गरोला के पास दरके पहाड़, वाहनों की आवाजाही बंद, यात्री परेशान
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अपनी मांगों को लेकर विक्रेता संघ का धरना, बोले- वेतन और कमीशन के तौर पर हो रहा अन्याय