हमीरपुर: पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारा पूर्व सैनिकों और सैन्य सेवा के दौरान शहीद, अक्षम, मृतक सैनिकों के पूर्ण आश्रितों को विभिन्न परियोजनाओं, सरकारी विभागों और लोक उपक्रमों में आउटसोर्स आधार पर सुरक्षा सम्बंधी व अन्य सेवाओं में भर्ती किया जाएगा. इसके लिए डाटा बैंक तैयार करने के लिए 1नवम्बर, 2019 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
भविष्य में निगम द्वारा आऊटसोर्स आधार पर की जाने वाली विभिन्न सुरक्षा सम्बंधी तथा अन्य सेवाओं सुरक्षा गार्ड, आर्म गार्ड, सुरक्षा सुपरवाईजर, डाटा एंट्री आपरेटर, ड्राईवर, कुक, पीएसओ वायरलैस आपरेटर, हैल्पर, चौकीदार, चपरासी इत्यादि में भर्ती के लिए यह पंजीकरण अनिवार्य होगा. पंजीकरण के बाद हर पूर्व सैनिक व उनके उपरोक्त परिभाषित आश्रितों को एक पंजीकरण नंबर जारी किया जाएगा.
उपरोक्त पदों व सेवाओं के अतिरिक्त सैनिक किसी अन्य पद के लिए निगम आउटसोर्स आधार पर भर्ती हो सकता है. विभिन्न पदों व सेवाओं के लिए भर्ती, निगम द्वारा तय किए गए नियमों तथा मूल नियोक्ता की आवश्यकता के अनुसार की जाएगी.
इसके लिए इच्छुक पूर्व सैनिक व उनके उपरोक्त उल्लिखत आश्रित 1 नवम्बर, 2019 या इसके बाद अपनी डिस्चार्ज बुक व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आश्रित प्रमाण पत्र के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर जड़ा चौहारघाटी की अनदेखी का आरोप, बोले- ठप हुआ विकास
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर खुशहाल ठाकुर ने कहां की प्रशासन एक डाटा बैंक तैयार किया जाएगा ताकि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को नौकरी प्रदान की जा सके.