हमीरपुर: 27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन निगम की बीओडी की मीटिंग हमीरपुर में होगी. कोरोना संकटकाल की वजह से पहली बार यह मीटिंग हमीरपुर में आयोजित हो रही है, जबकि इससे पूर्व अब तक इस मीटिंग का आयोजन शिमला में ही किया जाता था. बैठक में एक्स सर्विसमैन निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे. इस बैठक की अध्यक्षता निगम के सीएमडी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर करेंगे.
हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन निगम के सीएमडी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से इस बार हमीरपुर में ही बैठक का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैठक में आम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक के दौरान निगम का लेखा-जोखा भी रखा जाएगा.
बता दें कि बैठक के दौरान साल भर की गतिविधियों और आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक के दौरान निगम का आर्थिक लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा. कोरोना संकटकाल में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार सृजित करने के लिए निगम प्रयासरत है. पूर्व सैनिकों को प्रदेश तथा केंद्र सरकार के उपक्रमों में आउट सोर्स के आधार पर नौकरी दिलाने के लिए निगम अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में निगम की यह बैठक प्रदेश के हजारों पूर्व सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: चीनी एजेंट चार्ली पैंग के 2 गुर्गे हिमाचल से गिरफ्तार, दलाई लामा की कर रहे थे जासूसी
ये भी पढ़ें: कोरोना को थामने में हिमाचल का रिकॉर्ड बेहतर, अन्य राज्यों के मुकाबले कम है मृत्यु दर