हमीरपुर: बलदेव शर्मा की पत्नी को टिकट मिला यह भी तो परिवारवाद ही है. बड़सर में सब जानते हैं कि किस तरह से भीख मांग कर टिकट लिए गए. क्या भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं था जो मुझसे टक्कर ले सकता था. बड़सर से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने पर्चा दाखिल करने के बाद ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बड़ा बयान दिया. (Congress candidate Inder Dutt Lakhanpal)
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद ही तो है किसी के भाई तो किसी की पत्नी को टिकट दिए जा रहे हैं. भाजपा ने परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया है. हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. यदि सीएम जयराम ठाकुर में हिम्मत है तो वह अपने दम पर चुनाव लड़ें. लखनपाल ने सीएम जयराम ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में दम है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहें कि वह दिल्ली में रहें वह खुद सरकार हिमाचल में बनाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के (Inder Dutt Lakhanpal on BJP) चुनाव न लड़ने पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि धूमल तो चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें चुनाव नहीं लड़वाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से सबक ले लेना चाहिए, क्योंकि 2017 में उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया था और वह चुनाव हार गए थे.
भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की पत्नी माया शर्मा को टिकट मिलने पर उन्होंने भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला है. परिवारवाद के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा को करते हुए कहा कि माया शर्मा को टिकट देना भी तो परिवारवाद ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के दौरे पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल में आते हैं तो महज सेपू बड़ी और मदरे की बात करके चले जाते हैं. हिमाचल में वह ड्रामा करते हैं और लौट जाते हैं.
आपको बता दें कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दो बार इंद्र दत्त लखनपाल जीत हासिल कर चुके हैं. दो दफा उनका मुकाबला बलदेव शर्मा से यहां पर हुआ था वहीं, इस बार उनकी पत्नी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा के दौरान टूटा मंच, देखें वीडियो