ETV Bharat / state

नौकरी गवां चुके हिमाचलियों की योग्यता का खाका होगा तैयार, प्रदेश में ही मिलेगा रोजगार: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी के कारण नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी जिलों इन युवाओं की जानकारी जुटाई जाएगी. जिसके बाद केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इन युवाओं को दिया जाएगा.

anurag thakur
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:52 PM IST

हमीरपुर: देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच सरकार कोरोना संकट काल में प्रभावित और बेरोजगार हुए लोगों के लिए विशेष योजना तैयार कर रही है. कोरोना महामारी के कारण नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहत की खबर दी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रयास करेगी. इसके लिए सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इन युवाओं को दिया जाएगा जो अपनी नौकरी कोरोना महामारी के कारण खो चुके हैं.

वीडियो.

प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक इन युवाओं की योग्यता के आंकड़े तैयार किए जाएंगे. जिससे इन युवाओं को योग्यता के अनुसार केंद्र की योजनाओं के तहत स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करवाया जा सके.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हजारों युवा प्रदेश में अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं. दिल्ली-चंडीगढ़-मुंबई जैसे बड़े शहरों में नौकरी करने वाले यह युवा घर लौट आए हैं.

ऐसे में अब इनको स्वरोजगार अथवा रोजगार से जोड़ना चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि केंद्र और प्रदेश सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है, लेकिन बड़े स्तर पर बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना अपने-आप में बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता अपने पति और बच्चे के साथ लौटी मंडी, प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन

हमीरपुर: देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच सरकार कोरोना संकट काल में प्रभावित और बेरोजगार हुए लोगों के लिए विशेष योजना तैयार कर रही है. कोरोना महामारी के कारण नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहत की खबर दी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रयास करेगी. इसके लिए सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इन युवाओं को दिया जाएगा जो अपनी नौकरी कोरोना महामारी के कारण खो चुके हैं.

वीडियो.

प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक इन युवाओं की योग्यता के आंकड़े तैयार किए जाएंगे. जिससे इन युवाओं को योग्यता के अनुसार केंद्र की योजनाओं के तहत स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करवाया जा सके.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हजारों युवा प्रदेश में अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं. दिल्ली-चंडीगढ़-मुंबई जैसे बड़े शहरों में नौकरी करने वाले यह युवा घर लौट आए हैं.

ऐसे में अब इनको स्वरोजगार अथवा रोजगार से जोड़ना चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि केंद्र और प्रदेश सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है, लेकिन बड़े स्तर पर बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना अपने-आप में बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता अपने पति और बच्चे के साथ लौटी मंडी, प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.