हमीरपुर: जिला के भोटा क्षेत्र के तहत बाइक चालक ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अमन मोटरसाइकिल पर भोटा से हमीरपुर जा रहा था. इसी दौरान बस से उतरकर अपने घर की तरफ जा रही महिला प्रकाशो देवी सड़क से गुजर रही थी. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.
इस हादसे में राहगीर महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा लाया गया, जहां से दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान प्रकाशो देवी (69) पत्नी मजलसी राम गांव समराला, डाकघर टिक्कर तहसील और जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है. बाइक सवार की पहचान अमन पुत्र सुखवीर सिंह के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. बाइक सवार भी अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है और आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें - काम से लौट रही युवती का य़ुवक ने घर तक किया पीछा, कमरे में जबरदस्ती घुस कर किया रेप