भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में कोरोना से छठी मौत हुई है. कड़ोहता के अम्बी गांव की 82 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. महिला भोटा कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थीं. कोरोना से महिला की मौत होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया गया. प्रशासन की देखरेख में परिजनों व हैप्पी क्लब के सदस्यों ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया.
कोरोना का प्रकोप जारी
भोरंज में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया है. क्लब के सदस्यों ने एहतियातन घर व गांवों को सेनिटाइज किया है.
बीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने मामले की पुष्टि की है. बीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही सामाजिक दूरी और घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की अपील की है.
इस क्लब ने निभाई अहम भूमिका
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी हैप्पी क्लब के सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाते में कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार में सहायता कर चुके हैं. कोरोना काल में क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों की भी मदद की है. क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों का सेवा करना है.
ये भी पढ़ें: डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाहौल-स्पीति की रिंचेन को मिला मेघदूत पुरस्कार