मंडी: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 240 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. ताजा मामले में शनिवार रात कोरोना से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सरकाघाट के 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में पोंटा के 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जो शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी के साथ अन्य कई बीमारियों से जूझ रहा था. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शनिवार देर रात बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग 8 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उन्हें सरकाघाट से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था.
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार देर रात जिला के सरकाघाट क्षेत्र के पोंटा के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जा रही है बल्ह की कंसा खड्ड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें - हमीरपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, टांडा अस्पताल में तोड़ा दम