हमीरपुर: जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोरंज के कड़होता गांव के पास पुलिस की टीम ने एक युवक से दस ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां उसे 30 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड मिली है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपी युवक पर पहले से ही पंजाब में एनडीपीएस के तीन केस चल रहे हैं. थाना प्रभारी भोरंज कुलवंत की अगुवाई में एक टीम कड़ोहता गांव के पास गश्त पर थी. इस दौरान स्कूटी पर बैठा युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से दस ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव बगवाड़ डाकघर मुंडखर तहसील भोरंज और जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. वहीं, इस साल भोरंज थाना में एनडीपीएस के तहत यह 15वां मामला दर्ज हुआ है. जिसमें पंद्रह मामलों में से 11 मामले महज चिट्टे के ही हैं जबकि तीन मामले भांग के और एक मामला अफीम का दर्ज हुआ है.
वही, वर्ष 2018 में भोरंज थाने में एनडीपीएस के महज चार ही मामले दर्ज हुए थे और अभी तक इस वर्ष के दस माह में ही एनडीपीएस के मामले तीन गुना ज्यादा पकड़े गए हैं.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि एक व्यक्ति को भोरंज थाना के तहत 10 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा गया है. वहीं, पूर्व में भी आरोपी एनडीपीएस के कई मामलों में शामिल रह चुका है और मामले की छानबीन जारी है.