हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एचआरटीसी कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा एचआरटीसी के ड्राइवर कंडक्टर की सेवाएं ली जा रही हैं. प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद एचआरटीसी बस सेवा प्रदेश भर में बंद है, लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों के बाद 10 ड्राइवर और कंडक्टर 24 घंटे बस स्टैंड हमीरपुर में तैनात किए गए हैं.
अब एचआरटीसी के कर्मचारी कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवर होने के बाद घर छोड़ेंगे इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को बस स्टैंड हमीरपुर में तैनात एचआरटीसी कर्मचारियों से विशेष बातचीत की.
बस स्टैंड हमीरपुर में बतौर अड्डा प्रभारी तैनात शिव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों पर एचआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, बस स्टैंड हमीरपुर में भी ड्राइवर और कंडक्टर आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात किए गए हैं. चालक सुरेंद्र का कहना है कि वह लगातार सेवाएं दे रहे हैं अब आने वाले दिनों में कोरोना महामारी से रिकवर होने वाले लोगों को भी घर छोड़ने का कार्य एचआरटीसी के कर्मचारी करेंगे.
रिकवर होने वाले मरीजों को उनके घर तक ही छोड़ेंगे
गौरतलब है कि विभिन्न सेवाओं के लिए एचआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टर को जिला प्रशासन लगा रहा है, ताकि कर्मचारियों की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके. वहीं, आगामी दिनों में अब एचआरटीसी के यह कर्मचारी रिकवर होने वाले मरीजों को उनके घर तक ही छोड़ेंगे. हालांकि इसके लिए अभी तक आधिकारिक आर्डर आना बाकी है, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन के दिशा निर्देशों पर इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हिमाचलियों को खूब भा रही शादियां, एक हफ्ते में 1 हजार 158 घरों में बजी शहनाइयां