हमीरपुर: जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा में 6 जनवरी को गोलीकांड में मां-बेटे की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में अब मृतक परिवार के लोगों ने आज लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मृतक की पत्नी को नौकरी देने सहित अन्य मांगें की गई.
आरोपी के पिता के पास बंदूक: ज्ञापन के माध्यम से गोलीकांड आरोपी के पिता का बंदूक लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई. साथ ही परिजनों ने जिला प्रशासन के समक्ष इस हत्या की वारदात में मृतक की पत्नी ने रोजगार देने की मांग भी की. इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रही. लाडली फाउंडेशन हमीरपुर के अध्यक्ष संतोष बन्याल ने बताया कि आरोपी के पिता के पास जो लाइसेंस बंदूक है. उसे रद्द करने की मांग की गई है.
मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग: पीड़ित ममता की मां राजकुमारी ने बताया गोलीकांड में उनके दामाद और उनकी मां की मौत हो गई. परिवार में मृतक करण ही परिवार का भरण-पोषण करता था. 2 बच्चों की देखभाल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए रोजगार को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहां कि उनकी बेटी को शासन-प्रशासन से नौकरी देने की मांग की गई.
यह है मामला: बता दें कि 6 जनवरी को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा में गोलीकांड की वारदात को पूर्व सैनिक चंचल सिंह ने अंजाम दिया. इस गोलीकांड में ममता के पति करण और सास की मौत हो गई. जमीनी विवाद को लेकर आरोपी ने अपने घर के छत्त से सामने वाले खेत में काम कर रहे परिवार पर 12 बोर की बंदूक से निशाना साधकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी न्यायिक हिरासत में है.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में गोलीकांड: आखिरी सांसे ले रही थी घायल मां, आरोपी ने गोली दागकर बेटे का सीना कर दिया छलनी