भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बधानी में आज 2 दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बार कॉसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट हमीरपुर मुख्यातिथि, पूर्व जिलापरिषद संगीता शर्मा विशेष अतिथि और हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जागीर सिंह रंधावा, जिला हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के प्रधान रविंद्र सिंह पटियाल, प्रधान ग्राम पंचायत बधानी, जिला हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के सहसचिव विनोद कुमार, नेशनल कोच अंकुर शर्मा, समाजसेवी पंडित संजीव कुमार, युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा व सदस्य तथा स्थानीय जनता मौजूद रहे.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी सदस्य हिटलर ठाकुर ने किया. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम घरान विजेता और वॉलीबॉल टीम चंबोह उप विजेता रही. विजेता टीम को 2100 रू व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 1100 रू व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत बधानी, युवक मंडल बधानी व स्थानीय जनता के सहयोग से किया गया.
राज्यस्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन
इस प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिनमें हिमांशु, रिशव, अभय, शशि कांत, निखिल, शुभम, अभिनव, रोहित, कार्तिक, नितिन, साहिल ठाकुर व नीतीश शामिल हैं. ये खिलाड़ी मंडी में होने बाली राज्यस्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. ग्राम पंचायत बधानी के प्रधान विनोद कुमार ने युवक मंडल बधानी और स्थानीय जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः- फोटोग्राफर एसोशिएशन पच्छाद का गठन, आरडी पराशर को चुना गया अध्यक्ष