हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम प्रयासों के बावजूद भी शनिवार को हमीरपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में गुटबाजी जगजाहिर हुई. हालांकि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस दौरान रविदास सभा से जुड़े 2 दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन भी थामा है. इसमें प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित रहे.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर (Congress State President Kuldeep Singh Thakur) और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली (Co Incharge Gurkeerat Singh Kotli) मौजूद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) एंड पार्टी की गैर हाजरी एक बार फिर दोनों ही दिग्गज नेताओं के संबंधों पर सवाल खड़े करता है. बावजूद इसके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा लेकर हमेशा से ही हमीरपुर जिला में सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर उनके सवालों को लेकर भी कांग्रेस नेता यहां पर घिरते हुए नजर आए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से कुछ दिन पहले ही प्रदेश प्रवक्ता हमीरपुर जिला से भी नियुक्त किए गए हैं और वह सीधे तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गुट के बताए जाते हैं. नियुक्ति के बावजूद यहां पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसके अलावा कई ऐसे प्रदेश पदाधिकारी थे जो बैठक में नजर नहीं आए.
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार बेहतर तरीके से कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं. हमीरपुर में पार्टी कार्यकर्ता बेहतर ढंग से सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत भी करवा रहे हैं. हर मोर्चे पर प्रदर्शन कर जनता की आवाज बुलंद की जा रही है.
वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके समर्थकों का बैठक से किनारा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन जिला अध्यक्ष के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और वह पूरी रिपोर्ट लेंगे.
गौरतलब है कि जहां एक तरफ विधायक राजेंद्र राणा (MLA Rajendra Rana) की अगुवाई में रविदास सभा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए और इन के दम पर कांग्रेस ने भाजपा का एक टाइम पर गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में हुंकार भरी तो वही कांग्रेस पार्टी के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैर मौजूदगी एक बार फिर हमेशा की तरह ही कांग्रेस संगठन और नेताओं के लिए चुनौती और उस सवाल बनता दिखी.
ये भी पढ़ें- बड़ा सवाल: अनिल खाची से किसको था बैर, जयराम सरकार ने समय से पहले क्यों हटाए मुख्य सचिव