हमीरपुर: पंचायती राज चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अब समीक्षा में जुट गई है. जिला कांग्रेस हमीरपुर ने इसके लिए आंकड़े एकत्र करना शुरू कर दिया है.
पंचायत चुनावों में कांग्रेस को बीडीसी और जिला परिषद में अधिकतर क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है तीन विधायक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीत कर आए हैं बावजूद इसके इन विधायकों के क्षेत्र में भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को कड़ी मशक्कत करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है.
'वोट परसेंटेज कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का काफी अच्छा'
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार का कहना है कि बेशक पंचायत चुनावों के नतीजे उम्मीदों के अनुसार बेहतर नहीं रहे हैं, लेकिन वोट परसेंटेज कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का काफी अच्छा है चाहे वह वार्ड पंच की बात हो या फिर पंचायत प्रधान व बीडीसी और जिला परिषद की.
125 वार्ड में से अधिकतर पर भाजपा का कब्जा रहा
हमीरपुर जिला में कुल 18 जिला परिषद वार्ड है. जिनमें से महज 6 जिला परिषद वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए हैं, जबकि जिला के कुल छह पंचायत समितियों के 125 वार्ड में से अधिकतर पर भाजपा का कब्जा रहा है अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चेयरमैन पर भी भाजपा का ही कब्जा देखने को मिला है हमीरपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष के पद अगर छोड़ दिया जाए तो लगभग हर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा समर्थित ही बने हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय होगा पेपरलेस, 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक से ट्रायल होगा शुरू