हमीरपुर/बड़सर: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से चैत्र माह मेले की शुरूआत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार 150 पुलिस कर्मचारियों और 175 होमगार्डों के जवान तैनात किए गए हैं. दियोटसिद्ध मंदिर परिसर और आसपास किसी भी अप्रिया घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा.
24 घंटे खुला रहेगा मंदिर
पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के अलावा यातायात व्यवस्था का जिम्मा भी सौंपा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा. मंदिर परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में अधिकारी के तौर पर नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.
दियोटसिद्ध में मेलों के दौरान तीन कंट्रोल रूम, तीन बैरियर व मंदिर में प्रवेश करने वाले दोनों मुख्य गेटों पर चार मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा मंदिर परिसर में हथियार व विस्फोटक आदि की जांच के लिए आधुनिक उपकरण मुहैया करवाए गए हैं.
ढोल, नगाड़ों व स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध
मेले के दौरान मंदिर परिसर व उपमंडल बड़सर के क्षेत्रों में हथियार लेकर चलने व सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. चैत्र मास मेलों के दौरान मंदिर परिसर में ढोल, नगाड़े व स्पीकर बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मेडिकल सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है.
पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला
पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक