ETV Bharat / state

HRTC की बस में सफर कर रही छात्रा ने मास्क पहनने से किया मना, ड्राइवर ने थाने पहुंचाई बस - थाना प्रभारी नीरज राणा

नादौन बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस में सफर कर रही एक छात्रा मास्क लगाने के लिए बोलने पर अचानक भड़क गई. बताया जा रहा है कि समझाने के बाद भी जब लड़की नहीं मानी तो बस चालक बस को ही थाने ले गया.

Hamirpur hrtc news, हमीरपुर एचआरटीसी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:57 PM IST

हमीरपुर: नादौन बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस में सफर कर रही एक छात्रा मास्क लगाने के लिए बोलने पर अचानक भड़क गई. छात्रा को चालक व परिचालक ने बस में मास्क लगाने की बात कही. जिस पर छात्रा भड़क गई.

बताया जा रहा है कि समझाने के बाद भी जब छात्रा नहीं मानी तो बस चालक बस को ही थाने ले गया. जहां ऊना से कांगड़ा जा रही बस के चालक ताराचंद ने बताया कि उक्त लड़की ऊना से कांगड़ा के लिए बस में सवार हुई थी. ताराचंद व परिचालक राकेश कुमार ने बताया कि लड़की ने मास्क नहीं लगाया था जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क गई.

'लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी'

जब उसे बताया कि बस में 2 व 3 नंबर सीट पर बैठने की मनाही है तो वह जिद करके उसे सीट पर बैठ गई और उनसे झगड़ा करने लगी. हालांकि परिचालक ने उसे चालक के पीछे वाली सीट नंबर 4, 5, 6 पर बिठाया परंतु वह वहां बैठने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा नादौन तक पहुंच गया. चालक के अनुसार लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी और बार-बार कह रही थी कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं.

'बीमारी के कारण मास्क नहीं लगा रही है'

बस में बैठी सवारियां भी चालक और परिचालक के पक्ष में खड़ी हो गई. उन्होंने भी आरोप लगाया कि लड़की के व्यवहार के कारण बस में बैठी हुई सवारियों को भी काफी परेशान हुई हैं. इस दौरान जब लड़की को थाने में बस से उतारा गया तो उसने मास्क पहन लिया और वह चालक के पीछे वाली सीट पर भी बैठने को तैयार हो गई. उसने बताया कि वह 2 दिन से ट्रेन में सफर करके आ रही है और बीमारी के कारण मास्क नहीं लगा रही है.

सवारियों को करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा

जब पुलिस ने अपने तरीके से समझाया तो वह चालक के पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए तैयार हो गई. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ही बस को वहां से रवाना किया गया. हालांकि इस घटनाक्रम के कारण बस सवारियों को करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि बस में छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे. थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि लड़की को समझा कर बस को आगे भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

हमीरपुर: नादौन बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस में सफर कर रही एक छात्रा मास्क लगाने के लिए बोलने पर अचानक भड़क गई. छात्रा को चालक व परिचालक ने बस में मास्क लगाने की बात कही. जिस पर छात्रा भड़क गई.

बताया जा रहा है कि समझाने के बाद भी जब छात्रा नहीं मानी तो बस चालक बस को ही थाने ले गया. जहां ऊना से कांगड़ा जा रही बस के चालक ताराचंद ने बताया कि उक्त लड़की ऊना से कांगड़ा के लिए बस में सवार हुई थी. ताराचंद व परिचालक राकेश कुमार ने बताया कि लड़की ने मास्क नहीं लगाया था जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क गई.

'लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी'

जब उसे बताया कि बस में 2 व 3 नंबर सीट पर बैठने की मनाही है तो वह जिद करके उसे सीट पर बैठ गई और उनसे झगड़ा करने लगी. हालांकि परिचालक ने उसे चालक के पीछे वाली सीट नंबर 4, 5, 6 पर बिठाया परंतु वह वहां बैठने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा नादौन तक पहुंच गया. चालक के अनुसार लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी और बार-बार कह रही थी कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं.

'बीमारी के कारण मास्क नहीं लगा रही है'

बस में बैठी सवारियां भी चालक और परिचालक के पक्ष में खड़ी हो गई. उन्होंने भी आरोप लगाया कि लड़की के व्यवहार के कारण बस में बैठी हुई सवारियों को भी काफी परेशान हुई हैं. इस दौरान जब लड़की को थाने में बस से उतारा गया तो उसने मास्क पहन लिया और वह चालक के पीछे वाली सीट पर भी बैठने को तैयार हो गई. उसने बताया कि वह 2 दिन से ट्रेन में सफर करके आ रही है और बीमारी के कारण मास्क नहीं लगा रही है.

सवारियों को करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा

जब पुलिस ने अपने तरीके से समझाया तो वह चालक के पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए तैयार हो गई. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ही बस को वहां से रवाना किया गया. हालांकि इस घटनाक्रम के कारण बस सवारियों को करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि बस में छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे. थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि लड़की को समझा कर बस को आगे भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

Last Updated : Jun 20, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.