हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विवि में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का असर अब राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को एसएफआई और एबीवीपीहमीरपुर के कार्यकर्ताओं मेंएक दूसरे के खिलाफ तनातनीका माहौल पैदा हो गया.
एक दूसरे संगठन के खिलाफ की गई नारेबाजी के बाद कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति इतनी तनावपूर्ण रही कि कॉलेज प्राचार्य को खुद स्टाफ सहित और पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा. पुलिस और कॉलेज प्रशासन के हस्ताक्षेप के बाद महौल शांत हुआ.
सोमवार को विवि में हुई मारपीट के विरोध में दोनों संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज गेट के पास नारेबाजी कर रहे थे. दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को देखकर एक दूसरे संगठन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान एक दूसरे संगठन के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. वहीं माहौल को बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और कॉलेज स्टाफ ने दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाकर माहौल को शांतिपूर्ण किया.
इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरदेव सिंह जंवाल का कहना है कि दोपहर के समय कॉलेज के दो छात्र संगठन गेट के पास नारेबाजी कर रहे थे. जिससे महौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया. स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ और पुलिस के साथ खुद मौके पर जाकर महौल को शांत करवाया किया.वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात भी तैनात कर दिया गया है.