हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अब आगामी शैक्षणिक सत्र में दिव्यांगों को दाखिलों में 5% आरक्षण प्रदान करेगा. तकनीकी शिक्षा से जुड़े हुए कोर्स में यह आरक्षण दिव्यांग बच्चों को प्रदान किया जाएगा. इस का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में निर्णय लिया गया है. जिसे आगामी शैक्षणिक सत्र में लागू कर दिया जाएगा. यूजी और पीजी कोर्स में यह आरक्षण बच्चों को मिलेगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दिया जाना अनिवार्य है. जिसकी अनुपालना करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. अब प्रदेश भर के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में दिव्यांग बच्चों के लिए 5% सीटें आरक्षित रहेंगी. विश्वविद्यालय के इस निर्णय से दिव्यांग बच्चों को राहत मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार 5% आरक्षण दिव्यांग बच्चों को आगामी शैक्षणिक सत्र से दिया जाएगा. यह व्यवस्था प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में लागू की जाएगी. यूजी और पीजी कोर्स में यह आरक्षण प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यहां है हिमाचल का दूसरा मिनी स्विजरलैंड, देवता शंगचुल महादेव का चलता है राज!