हमीरपुर: जिला के शिक्षा खंड भोरंज के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वगवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अंडर-19 गर्ल्स की खंड स्तरीय खेलों का आगाज किया. खंड स्तरीय खेलों में दर्जनों स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
पूर्व सीएम धूमल ने सभी खिलाड़ियों से कहा खेल को खेल की भावना से खेलो हार और जीत जीवन का एक अंश है कभी किसी टीम को जीत मिलती है तो कभी किसी टीम को हार, लेकिन जो खेल भावना से खेलता है वही असली खिलाड़ी होता है और वही अपनी टीम को जीताता है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आज देश की बेटियां खेल में अपना और देश का नाम ऊंचा कर रही है, जिसका उदाहरण मैरी कॉम और हिमा दास है, जिन्होंने गोल्ड मेडल की झड़ी लगा रखी है. हिमाचल की बेटियां भी देश और विश्व में अपना और देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख रही है, जिससे हर हिमाचल वासी गौरवान्वित है.
पूर्व सीएम ने पीएम मोदी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को देश और हिमाचल में खेल के लिए योजनाएं चलाने के लिए धन्यवाद दिया. धूमल ने कहा यह हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास के सभी बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करें और यदि देश का हर बच्चा खेलेगा तो वह स्वस्थ रहेगा और वह स्वस्थ रहेगा तो उसका भविष्य उज्जवल होगा. इसके लिए हर स्कूल, अध्यापक और माता-पिता का दायित्व है कि वह बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करें.