बड़सर: पंजाब के श्रद्धालु ने बाबा बालक नाथ न्यास के कर्मचारी के खाते में 25000 रुपये दान किए थे. इसके बाद जब उसे 4 महीने से दान की रसीद नहीं मिली तो उसने न्यास को मामले की शिकायत की थी.
अब कर्मचारी ने 25 हजार न्यास के खाते में जमा करवाने के बाद श्रद्धालु से अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है. वहीं, श्रद्धालु ने भी ई-मेल के माध्यम से शिकायत वापस लेने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार जब इस मामले की शिकायत न्यास अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने जांच आरंभ करते हुए कर्मचारी से पूछताछ की और उसे ट्रस्ट कार्यालय से हटाकर डिग्री कॉलेज चलमोह भेज दिया. अब कर्मचारी ने राशि न्यास के खाते में जमा करवा दी है और श्रद्धालु से मामले की शिकायत वापस लेने की बात कही है.
न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार का कहना है कि श्रद्धालु ने ई-मेल के माध्यम से शिकायत वापस लेने की बात कही है, लेकिन इससे जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में CM जयराम का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना काल में राजनीति कर रही कांग्रेस
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने CM जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, बोले: BJP नेता प्रदेश में फैला रहे कोरोना