हमीरपुर: आज हमीरपुर में वन विभाग की 24वीं राज्य स्तरीय वार्षिक वन खेल एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खेलों के आयोजन के लिए पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहुंचना था, लेकिन दुबई दौरे के चलते उनका आना नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और इसी के चलते वन विभाग की स्पोर्टस एंड डयूटी मीट का शुभारंभ किया जा रहा है.
वहीं, जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ''जयराम ठाकुर बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं और पांच साल मुख्यमंत्री रहने पर पता होना चाहिए कि अगर कोई डेलीगेशन कहीं जाता है तो वहां पर परिस्थतियों का अध्ययन कर जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिस्थतियों के हिसाब से क्या हिमाचल लाया जा सकता है इसका पता लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि आप अपने समय में प्रदेश के लिए विदेश से कुछ नहीं ला सके हैं और अब बिना वजह से बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश से बाहर पांव तक निकाला नहीं है और टिप्पणियां शुरू कर दी हैं''.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
"जयराम जी एक बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं. वो 5 साल मुख्यमंत्री रहे और निवेश नहीं ला सके. हम प्रयास कर रहे हैं इसलिये धैर्य बनाकर रखें. निवेश आएगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा. अभी पांव घर से बाहर निकाला नहीं और उन्होंने टिप्पणियां करना शुरू कर दिया"- मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम, हिमाचल प्रदेश
'केंद्र के पैसों का श्रेय लेने के लिए भाजपाई दौड़े हुए हैं': बीजेपी के द्वारा डिप्टी सीश्रेय लेने के लिए भाजपाई दौड़े हुए हैंएम के पद के मामले पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट इस बारे में फैसला करेगी और इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए आपदा के लिए राशि भाजपा के प्रयासों से जारी नहीं हुई है बल्कि अपना पक्ष केंद्र के पास रखा है जिसके चलते राहत राशि जारी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन पैकेज तो दूर की बात कलेम नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए पैसों का श्रेय लेने के लिए भाजपाई दौड़े हुए हैं, लेकिन भाजपा के लोग पैसा रुकवाने के लिए लगे हैं.
'बैलेट पेपर से चुनाव करने करवाने में क्या हर्ज': उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के लोगों ने ही सभी विभागों में केंद्र से पैसा रुकवाया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार मांग की जा रही है कि एक बार में ही सभी चुनाव करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव पुरानी पद्वति पर करवाए जाने के लिए अगर सभी सहमत हैं तो ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि सबकुछ सही ही है तो चुनावों को पुरानी पद्वति पर करवाने में क्या हर्ज है.
ये भी पढ़ें- सीएम सुक्खू की आज दुबई में प्रवासी हिमाचली निवेशकों के साथ बैठक, पर्यटन और ऊर्जा में बड़े निवेश की संभावना