हमीरपुर : भोटा राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल में ओपीडी शुरू करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिला के तीन क्षेत्रों में लोगों ने इस अस्पताल से कोविड केयर सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की. शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे सहित भोटा और उखली के पास धरना प्रदर्शन किया गया. एनएच पर प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए वाहनों के पहिए थम गए.
चक्का जाम के बाद पहुंचे अधिकारी
नेशनल हाईवे पर चक्का जाम होने के बाद एसडीएम चिरंजीलाल, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र और थाना प्रभारी संजीव गौतम जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर चक्का जाम हटवाया. लोगों ने बताया ओपीडी शुरू नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर काफी समय से मांग की जा रही, लेकिन दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
उपायुक्त के घेराव की चेतावनी
पांडवी पंचायत की प्रधान कंचन ठाकुर ने बताया कि मांग को लेकर धरना दिया गया. अस्पताल में ओपीडी को शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही. 27 जुलाई को इस मामले को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन सुविधा बहाल नहीं की गई. उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने भोटा राधा स्वामी हॉस्पिटल को लोगों की सुविधाओं के लिए नहीं खोला गया तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
बड़सर और लदरौर में भी प्रदर्शन
बता दें कि नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के साथ ही बड़सर और लदरौर में भी इस मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. भोटा चैरिटेबल अस्पताल में बड़सर, भोरंज हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन 4 महीनों से इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया. जिस वजह से यहां पर ओपीडी बंद पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें : नगर परिषद हमीरपुर ने सफाई के लिए जारी की टेंडर राशि, 4 ठेकेदार को मिला ठेका