ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच राहत: हमीरपुर में किसानों को उचित दरों पर उपलब्ध होंगे फसलों के बीज - crop harvesting during lockdown in himachal

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर में खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं चारे का बीज समुचित मात्रा में उपलब्ध है. कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को खरीफ सीजन में लगाए जाने वाले विभिन्न चारे वाली फसलों के हाइब्रिड बीज जैसे चरी, बाजरा व खाद्य फसलों जैसे मक्का, धान के अलग-अलग किस्मों के हाइब्रिड बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

crop harvesting during lockdown in himachal
हिमाचल में तालाबंदी के दौरान फसल की कटाई
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:46 PM IST

हमीरपुरः खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं चारे का बीज हमीरपुर जिला में समुचित मात्रा में उपलब्ध है और शीघ्र ही किसानों को कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से इसका वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा.

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कृषि विभाग के माध्यम से जिले के किसानों को खरीफ सीजन में लगाए जाने वाले विभिन्न चारे वाली फसलों के हाइब्रिड बीज जैसे बाजरा व खाद्य फसलों जैसे मक्का, धान के अलग-अलग किस्मों के हाइब्रिड बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

2020 के लिए जिले में अनुमानित लगभग 1,785 क्विंटल मक्की, 12 क्विंटल धान, 3,000 क्विंटल चरी और 1,105 क्विंटल बाजरा का हाइब्रिड व उच्च गुणवत्तायुक्त बीज अनुदानित दरों पर वितरित किया जाएगा. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि अभी खरीफ फसलों की बिजाई के लिए काफी समय है और इन फसलों के बीज की जिले में आवक भी शुरू हो गई है.

अभी तक हमीरपुर में लगभग 400 क्विंटल चरी, 350 क्विंटल बाजरा व 5 क्विंटल धान पंहुच चुका है, जिसे सभी विकास खण्डों में क्रियाशील कृषि विक्रय केन्द्रों में आपूर्ति की जा चुकी है. शीघ्र ही बाकी बीज भी चरणबद्ध ढंग से जिला में पहुंच जाएगा. यह बीज किसानों को विभिन्न कृषि विक्रय केन्द्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित करने का प्रावधान किया जा रहा है.

इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा चरी के बीज पर 2,500 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरे व मक्के के बीज पर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी खरीफ, 2020 सीजन में किसानों को दी जा रही है. इसके फलस्वरूप चरी की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य 145 रुपये, मक्की की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य सिंगल क्रास 305 रुपये और डबल क्रास 220 रुपये और बाजरे की डेढ़ किलो थैली का विक्रय मूल्य 65 रुपये निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मक्के के चार किलो के बीज की थैली सिंगल क्रास 244 रुपये और डबल क्रास 176 रुपये विक्रय मूल्य पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि बीजों की उपलब्धता व बिजाई संबंधित अन्य जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक के विषयवाद विशेषज्ञ और निकटतम कृषि विक्रय केन्द्रों में तैनात कृषि अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं. विभिन्न विषयवाद विशेषज्ञों के संपर्क नंबर इस प्रकार से हैं.

1.विषयवाद विशेषज्ञ, हमीरपुर9418132380
2.विषयवाद विशेषज्ञ, नादौन7018705483
3.विषयवाद विशेषज्ञ, बमसन9816045244
4. विषयवाद विशेषज्ञ, सुजानपुर7018555457
5.विषयवाद विशेषज्ञ, भोरंज 7018496354
6.विषयवाद विशेषज्ञ, बिझड़ी 9816350423

हमीरपुरः खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं चारे का बीज हमीरपुर जिला में समुचित मात्रा में उपलब्ध है और शीघ्र ही किसानों को कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से इसका वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा.

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कृषि विभाग के माध्यम से जिले के किसानों को खरीफ सीजन में लगाए जाने वाले विभिन्न चारे वाली फसलों के हाइब्रिड बीज जैसे बाजरा व खाद्य फसलों जैसे मक्का, धान के अलग-अलग किस्मों के हाइब्रिड बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

2020 के लिए जिले में अनुमानित लगभग 1,785 क्विंटल मक्की, 12 क्विंटल धान, 3,000 क्विंटल चरी और 1,105 क्विंटल बाजरा का हाइब्रिड व उच्च गुणवत्तायुक्त बीज अनुदानित दरों पर वितरित किया जाएगा. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि अभी खरीफ फसलों की बिजाई के लिए काफी समय है और इन फसलों के बीज की जिले में आवक भी शुरू हो गई है.

अभी तक हमीरपुर में लगभग 400 क्विंटल चरी, 350 क्विंटल बाजरा व 5 क्विंटल धान पंहुच चुका है, जिसे सभी विकास खण्डों में क्रियाशील कृषि विक्रय केन्द्रों में आपूर्ति की जा चुकी है. शीघ्र ही बाकी बीज भी चरणबद्ध ढंग से जिला में पहुंच जाएगा. यह बीज किसानों को विभिन्न कृषि विक्रय केन्द्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित करने का प्रावधान किया जा रहा है.

इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा चरी के बीज पर 2,500 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरे व मक्के के बीज पर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी खरीफ, 2020 सीजन में किसानों को दी जा रही है. इसके फलस्वरूप चरी की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य 145 रुपये, मक्की की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य सिंगल क्रास 305 रुपये और डबल क्रास 220 रुपये और बाजरे की डेढ़ किलो थैली का विक्रय मूल्य 65 रुपये निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मक्के के चार किलो के बीज की थैली सिंगल क्रास 244 रुपये और डबल क्रास 176 रुपये विक्रय मूल्य पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि बीजों की उपलब्धता व बिजाई संबंधित अन्य जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक के विषयवाद विशेषज्ञ और निकटतम कृषि विक्रय केन्द्रों में तैनात कृषि अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं. विभिन्न विषयवाद विशेषज्ञों के संपर्क नंबर इस प्रकार से हैं.

1.विषयवाद विशेषज्ञ, हमीरपुर9418132380
2.विषयवाद विशेषज्ञ, नादौन7018705483
3.विषयवाद विशेषज्ञ, बमसन9816045244
4. विषयवाद विशेषज्ञ, सुजानपुर7018555457
5.विषयवाद विशेषज्ञ, भोरंज 7018496354
6.विषयवाद विशेषज्ञ, बिझड़ी 9816350423
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.