ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों की थाली से गायब हुई सब्जियां, गृहणियों का बिगड़ा बजट - सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी

कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के काम धंधे खत्म हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ महंगाई नें लोगों का दिवाला निकाल कर रख दिया है. कोविड 19 से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं, लेकिन महंगे दामों से लोग सब्जी-भाजी खरीदने से तौबा कर रहे हैं.

prices of vegetables
सब्जियों के दाम बढ़े
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:53 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: कोरोनाकाल में बढ़ते दामों से लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. बड़सर बाजार में रोज प्रयोग होने वाले आलू 40 से 45 और टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा फूल गोभी के दाम 80 रु और करेला 40, कद्दू-घीया 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

एक नींबू 4 रुपये भिंडी 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मटर के दामों में भी आग लगी है. ग्राहक न होने के चलते दुकानदारों ने भी मटर खरीदना बंद कर दिया है. कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के काम धंधे खत्म हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ महंगाई नें लोगों का दिवाला निकाल कर रख दिया है. कोविड 19 से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं, लेकिन महंगे दामों से लोग सब्जी-भाजी खरीदने से तौबा कर रहे हैं.

इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि सब्जी मंडी हमीरपुर की होलसेल मार्केट व उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत पडने वाले वाज़ारों में मिलने वाली सब्जी के दामों में दिन रात का अंतर देखा जा रहा है. मंडी में 52 से 60 रु मिलने वाला टमाटर बड़सर के बाज़ारों में 80 से 90 रु बेचा जा रहा है, जबकि 28 रु मिलने वाले आलू के दाम 40 से 45 रु लिए जा रहे हैं.

गृहणियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस महंगाई नें सारा बजट बिगाड़ के रख दिया है. कई जगह सब्जी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं, लेकिन उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा दुकानों से रेट लिस्ट गायब रहती है. लोगों व महिलाओं नें सम्बन्धित विभाग से मनमानी पर रोक लगाने के साथ ही सरकार से भी खाने पीने की वस्तुओं के दामों पे अंकुश लगाने की मांग की है.

बड़सर/हमीरपुर: कोरोनाकाल में बढ़ते दामों से लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. बड़सर बाजार में रोज प्रयोग होने वाले आलू 40 से 45 और टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा फूल गोभी के दाम 80 रु और करेला 40, कद्दू-घीया 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

एक नींबू 4 रुपये भिंडी 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मटर के दामों में भी आग लगी है. ग्राहक न होने के चलते दुकानदारों ने भी मटर खरीदना बंद कर दिया है. कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के काम धंधे खत्म हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ महंगाई नें लोगों का दिवाला निकाल कर रख दिया है. कोविड 19 से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं, लेकिन महंगे दामों से लोग सब्जी-भाजी खरीदने से तौबा कर रहे हैं.

इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि सब्जी मंडी हमीरपुर की होलसेल मार्केट व उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत पडने वाले वाज़ारों में मिलने वाली सब्जी के दामों में दिन रात का अंतर देखा जा रहा है. मंडी में 52 से 60 रु मिलने वाला टमाटर बड़सर के बाज़ारों में 80 से 90 रु बेचा जा रहा है, जबकि 28 रु मिलने वाले आलू के दाम 40 से 45 रु लिए जा रहे हैं.

गृहणियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस महंगाई नें सारा बजट बिगाड़ के रख दिया है. कई जगह सब्जी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं, लेकिन उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा दुकानों से रेट लिस्ट गायब रहती है. लोगों व महिलाओं नें सम्बन्धित विभाग से मनमानी पर रोक लगाने के साथ ही सरकार से भी खाने पीने की वस्तुओं के दामों पे अंकुश लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.