हमीरपुर: हमीरपुर के बाल स्कूल खेल मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने तिरंगा फहरा कर जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों के द्वारा रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें समां बांधा.
कार्यक्रम के दौरानसीएम राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक इंद्रदत लखनपाल, सुरेश कुमार, विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा, एसपी आकृति शर्मा, डीसी देवश्वेता बनिक भी मौजूद रही. मुख्यातिथि सीपीएस संजय अवस्थी ने गणतंत्र दिवस की प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति वर्तमान सरकार ने सता संभालते ही कदम उठाने शुरू किए है. साथ ही परीक्षाओं के लीक मामलें में हमीरपुर चयन आयोग का काम काज निलबित किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरूआती समय में ही लोगों के अनुरूप काम करना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने एक एक लाख दान दिया है जिससे लोगों का कल्याण किया जाएगा. सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 2025 तक देश का पहला ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. जिसके लिए पांच सौ मैगावाट की योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है और प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- सीमेंट विवाद के समाधान के लिए भाजपा ने नहीं दिखाई भागीदारी, महज बयान तक सीमित हुए भाजपाई: अवस्थी