सरकाघाट/मंडी: जिला के सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली बलद्वाड़ा तहसील के बाड़नी गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में गौशाला के मालिक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. इस आग से गौशाला के अंदर रखा घास और हजारों रुपए की ईमारती लकड़ी राख हो गई.
आग कैसे लगी इस बात का पता अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो इस आग से गौशाला के अंदर बंधी भैंस जल जाती. हालांकि आगजनी की घटना में भैंस कुछ हद तक झुलस गई है और गौशाला के अंदर रखे मूर्गे भी जल गए हैं.
जानकारी के अनुसार गांव बाड़नी के हरी राम की गौशाला में अचानक आग लग गई और गौशाला के अंदर रखा घास और इमारती लकड़ी जल कर राख हो गए. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और भैंस को गौशाला के बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि अगर इस पर काबू जल्द नहीं पाया गया होता तो यह आस पास फैल सकती थी, जिससे और लोगों के मकानों को भी खतरा हो सकता था.
गौशाला के मालिक हरि राम ने कहा कि इस आग से उसको काफी नुकसान हुआ है. वहीं, नायब तहसीलदार बलद्वाड़ा बाल कृष्ण के अनुसार हल्का पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया है. उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दी है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर: पानी की लीकेज को रोकने के लिए लाखों किए जाते हैं खर्च, लेकिन धरातल पर विभाग के दावे शून्य