हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आने वाले हर मरीज का अब कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सभी मरीजों की पहले कोरोना जांच की जा रही है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें अस्पताल के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू की गई है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है. इस कारण सरकार के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज में आने वाले हर मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वीरवार को 245 सैंपल जांचे गए हैं, जिसमे से 2 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे तक 211 सैंपल जांचे गए हैं, जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
तीन लोग पाए गए संक्रमित
बता दें कि सभी मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, हालांकि अभी तक केवल तीन ही लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि लगभग 600 सैंपल जांचे जा चुके है. अगर किसी मरीज का सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका ऑक्सीजन लेवल जांचने के साथ मरीज के अन्य स्वास्थ्य मानकों की जांच कर उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!