ETV Bharat / state

प्रदेश भर में मनाया जा रहा कोरोना टीकाकरण उत्सव, लोगों में दिख रहा भारी उत्साह

हिमाचल में 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है. हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला के अधिकतर टीकाकरण केंद्रों में सुबह से ही टीका लगवाने वाले लोगों की भारी संख्या देखने को मिल रही है.

Corona vaccination utsav in hamirpur
प्रदेश भर में मनाया जा रहा कोरोना टीकाकरण उत्सव
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:00 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला के अधिकतर टीकाकरण केंद्रों में सुबह से ही टीका लगवाने वाले लोगों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. टीकाकरण के लिए केंद्रों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने टीकाकरण केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है. उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिला में कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक पहले 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों और अब 45 वर्ष से तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिला के लोगों का इसमें अच्छा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि टीका उत्सव के मद्देनजर जिला में चार और स्थानों पर 14 अप्रैल तक टीका केद्र खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि जरूरी हुआ, तो इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.

14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण उत्सव

बता दें कि प्रदेश भर में 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में प्रदेश के हर जिले में वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही इस महामारी पर नियंत्रण लगाया जा सकता है. उन्होंने सभी लोगों से प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला के अधिकतर टीकाकरण केंद्रों में सुबह से ही टीका लगवाने वाले लोगों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. टीकाकरण के लिए केंद्रों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने टीकाकरण केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है. उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिला में कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक पहले 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों और अब 45 वर्ष से तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिला के लोगों का इसमें अच्छा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि टीका उत्सव के मद्देनजर जिला में चार और स्थानों पर 14 अप्रैल तक टीका केद्र खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि जरूरी हुआ, तो इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.

14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण उत्सव

बता दें कि प्रदेश भर में 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में प्रदेश के हर जिले में वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही इस महामारी पर नियंत्रण लगाया जा सकता है. उन्होंने सभी लोगों से प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.