हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. दोपहर 1:30 बजे तक हमीरपुर जिला में 70 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे.
हमीरपुर जिला को पिछले दिनों सरकार की तरफ से कुल 6600 वैक्सीन जारी की गई थी. जिसके तहत जिला में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए बकायदा हर स्वास्थ्य खंड में व्यवस्था की गई है.
बिना पंजीकरण के सेंटर पर पहुंच रहे हैं
वैक्सीनेशन नोडल ऑफिसर डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि जिन लोगों की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक किए गए हैं उनको ही वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा जो लोग बिना पंजीकरण के सेंटर पर पहुंच रहे हैं उन्हें घर वापस भेजा जा रहा है. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने के बाद सावधानी बरतनी की अपील की है.
हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग वालों की ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जो लोग बिना ऑनलाइन पंजीकरण के वैक्सीनशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं, उन लोगों को वापस भेजा जा रहा है.
प्रत्येक सत्र में केवल 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी
टीकाकरण के लिए हमीरपुर जिला में 5 दिनों में कुल 66 सत्र आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक सत्र में केवल 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हमीरपुर जिला के हर स्वास्थ्य खंड में इस अभियान के अंतर्गत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राहत! ब्लैक फंगस का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं, विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह